DEHLI: पीसी शर्मा ने || Social Media || पर दर्द किया बयां, मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप

  • 2 years ago
सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से ED की पूछताछ(interrogation) और राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की गिरफ्तारी(arrest) से दिल्ली(Dehli) से लेकर भोपाल(Bhopal) तक बवाल मचा हुआ है...कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं...इसी बीच एक तस्वीर दिल्ली से आई है...जहां पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा को कांग्रेस मुख्यालय में एंट्री नहीं मिली...तस्वीर में दिख रहा है कि, पार्टी मुख्यालय में जाने से पीसी शर्मा को पुलिस ने रोका...जिसके बाद पीसी शर्मा ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया...पीसी शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि...मैं वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री हूं और मुझे ही नई दिल्ली स्थित अपनी पार्टी Indian National Congress के मुख्यालय में नहीं जाने दिया जा रहा है...यह किस प्रकार की तानाशाही है...क्या देश में इमरजेंसी लागू हो गई है...मोदी सरकार की बौखलाहट और घबराहट देश देख रहा है....
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #BhopalNews #ED #Soniainterrogation #RahulGandhiarrest #PCSharma #CongressHeadquarters #Dehli

Recommended