• 3 years ago
भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Former RBI Governor Raghuram Rajan) ने देश के हालात को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने अपने एक संबोधन में मुस्लिम समुदाय का नाम लिए बिना चेताया है, कि एक बड़े अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की किसी भी तरह की कोशिश देश में विभाजन की स्थितियां (Conditions of Partition in the Country) पैदा कर देगी। इससे आंतरिक नाराज़गी पनपेगी, साथ ही ये हमें भू राजनीतिक उथलपुथल के दौर में कामज़ोर बनाने का भी वजह बन सकती है। रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा, कि हमारा भविष्य हमारे उदार लोकतंत्र और उसकी संस्थाओं की मजबूती में है, उन्हें कमजोर करने में नहीं। इसकी कई वजह हैं, लिहाजा हमें बहुसंख्यक अधिनायकवाद का सामना कर उसे हराना चाहिए।

#RaghuramRajan #RaghuramRajanOnMinorities #AllIndiaProfessionalsCongress

Category

🗞
News

Recommended