• 2 years ago
आईपीएल 2023 के चैंपियन.. ये सवाल पिछले दो दिनों से लगातार जारी है...अहमदाबाद की तेज बारिश ने इस सवाल के जवाब का इंतजार फैंस के लिए अब और बढ़ा दिया है... फिलहाल तो अहमदाबाद में बारिश जारी है... अगर आज भी रात 12 बजे तक बारिश होते रही तो 5-5 ओवर का मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा.. अगर बारिश और देर तक हुई तो सुपर ओवर का नियम है... और अगर बारिश की वजह से सुपर ओवर भी पॉसिबल ना हुआ तो गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीत जाएगी... जी हां, नियम में कहा गया है- अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच नहीं पाता इन परिस्थितियों में 70 मैचों के लीग राउंड में टॉप पर रहने वाली टीम ही ट्रॉफी की हकदार होगी। 14 मैच में 10 जीत के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। वहीं चेन्नई के 17 पॉइंट ही थे।

Category

🗞
News

Recommended