उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर भी राजनीति गरमा गई है। 21 जून को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल योगा डे मनाने की तैयारी चल रही है। देश में योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी इंटरनेशनल योग डे मनाने को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान वर्क की तीखी प्रतिक्रिया योग दिवस के आयोजन पर आई है। उन्होंने कहा है कि मदरसा और दरगाहों में योग दिवस का आयोजन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की यह कार्रवाई बिल्कुल उचित नहीं है। अब इस मामले को लेकर सवाल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी होने लगे हैं।
#ShafiqurRahmanBarq #YogaDay #Madarsa #Muslims #UttarPradesh #SamajwadiParty #HWNews #SP #Yoga #WorldYogaDay #InternationalYogaDay
#ShafiqurRahmanBarq #YogaDay #Madarsa #Muslims #UttarPradesh #SamajwadiParty #HWNews #SP #Yoga #WorldYogaDay #InternationalYogaDay
Category
🗞
News