• last year
स्वर्णनगरी में जलापूर्ति व्यवस्था पिछले करीब 10 दिनों से एक तरह से ठप हो रखी है। बीच में एकाध बार कहीं जलदाय विभाग ने लाइनों के जरिए पानी पहुंचाया तो बहुत कम प्रेशर से और समयावधि में भी इतनी कमी रही कि एक दिन ही काम चल सका। ऐसे में लोगों के पास पानी के टैंकर खरीदने के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं बचा है। पानी के टैंकरों के भाव भी 400 से बढकऱ 1000-1200 तक पहुंच गए हैं। जलदाय महकमे के जिम्मेदार अव्यवस्था का सारा ठिकरा डिस्कॉम के सिर फोड़ कर इत्मीनान से आमजन के धैर्य की मानो परीक्षा ले रहे हैं लेकिन खुद व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रति उदासीनता दर्शा रहे हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Trailer for Grand Theft Auto V

Recommended