राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसबी) की ओर से पशु परिचर पदों के लिए जैसलमेर के 8 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की दो शिफ्टों में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। यह परीक्षा लगातार तीन दिनों में 6 शिफ्टों में 3 दिसम्बर को तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष के प्रभारी हरीश छंगाणी ने बताया कि पहले दिन सुबह 9 से 12 बजे तक की पारी में 1945 अभ्यर्थियों में से 1227 परीक्षा देने पहुंचे और 718 गैरहाजिर रहे। इस तरह से 63.08 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक दूसरी पारी में 1945 अभ्यर्थियों में से 1179 ने परीक्षा दी और 766 जने अनुपस्थित रहे। इस तरह से परीक्षा देने वालों का प्रतिशत 60.61 रहा। आगामी दो दिनों में भी प्रतिदिन परीक्षा दो पारियों में होगी। इस परीक्षा के लिए जैसलमेर में अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि, बालिका राउमावि, एसबीके कॉलेज, राउमावि किशनघाट, राउमावि सुथार पाड़ा, मिश्रीलाल सांवल गल्र्स कॉलेज, पोलीटेक्नीक कॉलेज और विवेकानंद मॉडल स्कूल में केंद्र बनाए गए हैं। स्थानीय अभ्यर्थियों के साथ बाहरी जिलों के युवाओं का परीक्षा केंद्र भी जैसलमेर में आवंटित किया गया है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you for watching!