• 2 years ago
मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग यानी MSME उद्यमियों को बड़ा झटका लगा है। सालों से उद्यमी औद्योगिक क्षेत्र की जमीनों को फ्री होल्ड करने की जो मांग कर रहे हैं, सरकार उस पर विचार ही नहीं कर रही है। राजधानी भोपाल में 19 जून, सोमवार को आयोजित एमपी एमएसएमई स​मिट 2023 में द सूत्र से बातचीत के दौरान विभागीय मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने इस बात का खुलासा किया। बता दें कि वर्ष 2013 में सीएम शिवराज सिंह चौहान और वर्ष 2019 में तात्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ औद्योगिक क्षेत्र की जमीन को फ्री होल्ड करने का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन अब यह बात सामने निकलकर आ रही है कि सरकार के पास वर्तमान में ऐसे कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। बता दें कि मध्यप्रदेश में यह मांग इसलिए भी जरूर पकड़ने लगी थी क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार जमीनों को फ्री होल्ड कर चुकी है।

Category

🗞
News

Recommended