• 11 months ago
22 जनवरी को होने वाले अयोध्या के राम मंदिर अभिषेक में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं. हालांकि इससे पहले राम मंदिर से जुड़े कई दावे और वीडियोज वायरल होने लगे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अयोध्या से महज 200 किलोमीटर दूर ‘जटायु’ को देखे जाने का दावा किया जा रहा है। देखते है इस खबर में कितनी सच्चाई है.

Now only a few days are left for the consecration of Ram temple in Ayodhya to be held on 22 January. Prime Minister Narendra Modi will consecrate the life of God with his own hands. Preparations to make this event grand have already started. However, before this many claims and videos related to Ram temple have started going viral. In such a situation, recently a video is going viral on social media, in which it is being claimed that 'Jatayu' has been seen just 200 kilometers away from Ayodhya. Let's see how much truth is there in this news.

#Jatayuinayodhya #jatayurammandir
~HT.178~PR.114~

Recommended