उत्तरी हवा से गिरा पारा, भीषण गर्मी में होगी राहत की बारिश

  • 3 months ago
कोटा शहर में बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही, अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी का असर कम रहा। मौसम विभाग ने 4 मई को तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। कोटा शहर में अप्रेल में पश्चिमी हवा के कारण भीषण गर्मी पड़ रही थी। पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन मंगलवार को हवा का पैटर्न बदल गया। इन दिनों उत्तरी हवा चल रही है। हालांकि गर्मी के तेवर दोपहर में अधिक देखने को मिले। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा शहर का अधिकतम तापमान 2 दिन में 5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 39.0 सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे की रही। वहीं, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिले में तेज गर्मी गिर रही है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कोटा शहर में 2 मई को मौसम साफ रहेगा। पारे में गिरावट रहेगी। 3 मई को बादल छाए रहेंगे। 4 मई को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। 5, 6 व 7 मई को बादल छाए, लेकिन तापमान में बढोतरी होगी।

Recommended