• last year
कोटा. राज्य में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हाड़ौती में शुक्रवार को मौसम ने पलटा खाया। आंधी के साथ कहीं पर बरसात हुई। इससे आखातीज पर होने वाली शादियों में खलल पड़ा। आयोजकों की व्यवस्था चौपट हो गई। शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। कोटा शहर दिनभर भीषण गर्मी की चपेट में रहा। शाम को मौसम पलटा और आंधी चली। कोटा का अधिकतम तापमान 44.2 व न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारां शहर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा। यह पिछले दिन के मुकाबले एक डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि जिले के बड़गांव में तड़के हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। शाम को पलायथा में बारिश व आंधी से एक मैरिज हाॅल में व्यवस्थाएं बिगड़ गई। कस्बा थाना में बूंदाबांदी हुई। देवरी में दोपहर बाद एक घंटे तक आंधी चली। अंता में तेज हवा से बौछारें गिरी।
झालावाड़ जिले में धूलभरी आंधी चली, भीषण गर्मी का दौर जारी रहा। दिनभर गर्म हवा चलती रही, लू के थपेड़े से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 29 डिग्री रहा। सोजपुर क्षेत्र में धूल भरी आंधी का दौर शुरू हो गया। बिजली गुल रहने से लोगों को पसीने से तरबतर होना पड़ा। शाम को तेज हवा चलने से गर्मी से राहत मिली।

बूंदी जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली। बूंदी शहर में बादल छाए और बूंदाबांदी हुई। शाम को धूल भरी हवा चली। रामगंजबालाजी व कापरेन में आंधी से शादी ब्याह के कामकाज प्रभावित हो गए।
---------------------

बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान व पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 11 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन व बिजली कड़क सकती है। कहीं-कहीं आंधी (तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) व बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियां 12-13 मई को जारी रहने की संभावना है।


Category

🗞
News
Transcript
00:00 [wind]

Recommended