• 7 months ago
कोटा जिले के मंडाना क्षेत्र के मांदलिया गांव निवासी एक 87 वर्षीय बुजुर्ग बहन का 70 वर्ष बुजुर्ग चचेरे भाई नेजेके लोन अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर उसका जीवन बचाया। बहन की बुधवार को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। दोनों भाई-बहन हंसी खुशी अपने घर पहुंचे। जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा ने बताया कि मांदलिया गांव निवासी 87 वर्षीय बुुजुर्ग भूरी बाई को 12 साल से बीमार थी। उसके पति व दो बच्चे थे, लेकिन उनकी भी मृत्यु हो गई। वह बेसहारा थी। गांव में ही एक छपरे में रहकर मांगकर अपना जीवन यापन चला रही थी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [BLANK_AUDIO]
00:10 [BLANK_AUDIO]

Recommended