पुलिस स्थापना दिवस:अंतिम दिन हुआ सरमोनियल परेड का आयोजन

  • 16 days ago
प्रतापगढ़. पुलिस लाइन में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन बुधवार को सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों और अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। एसपी लक्ष्मणदास ने परेड की सलामी ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस के तीन दिवसीय समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। रिजर्व पुलिस लाइन में पहले दिन पौधारोपण, दूसरे दिन रक्तदान शिविर और अंतिम दिन सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई। पुलिस बैंड की मधुर स्वर लहरियों पर कदम से कदम मिलाते हुए पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एसपी लक्ष्मण दास ने परेड की सलामी लेते हुए उत्कृष्ट एवं उत्तम सेवा पदकों से पुलिस के जवानों और अधिकारियों को सम्मानित किया। रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों का भी इस दौरान सम्मान किया गया। पुलिस के कार्यों को लेकर यहां पर लगाई गई प्रदर्शनी का सभी ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी शामिल हुए।
जिलेभर में हुए आयोजन
राजस्थान पुलिस दिवस वैसे तो 16 अप्रेल को मनाया जाता है। लेकिन पुलिस बल के लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण राजस्थान पुलिस दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम किए गए। पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाईन तथा समस्त पुलिस थानों तथा चौकियों पर पौधारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम तथा रिजर्व पुलिस लाईन में रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परेड का आयोजन किया गया। जिले के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। पुलिसकार्मिकों के बच्चों को जिन्होंने पढ़ाई, खेलकूद तथा अन्य गतिविधि में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें भी सम्मानित किया गया। यातायात पुलिस की ओर से पुलिस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिलें के इतिहास, जिला पुलिस द्वारा किए गए उत्कृृष्ठ कार्यों तथा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था, दुर्घटना एवं मृतकों के आकंड़े आदि सूचनाओं को सम्मिलित किया गया।
महाराणा प्रताप बटालियन में भी हुए आयोजन
जिले में स्थापित महाराणा प्रताप बटालियन कार्यालय हथुनिया में भी पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा महाराणा प्रताप बटालियन के कार्मिकों को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग का आयोजन कर सभी को संबोधित किया गया। इसके पष्चात् परिसर में पौधारोपण किया गया तथा कार्मिकों के लिए स्पेशल डाइट का आयोजन किया गया।