पाटनी व बोहरा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, समाज से निष्कासित, संतों से माफी मांगेगा जैन समाज

  • last month
भविष्य में किसी भी आयोजन के लिए एक समिति संभालेगी जिम्मा

- देर रात तक चली बैठक में कई प्रस्ताव किए पारित
अजमेर. जैन समाज में धड़ेबाजी के विवाद के चलते साधुओं के चातुर्मास के लिए नहीं रुकने व किशनगढ़ विहार कर जाने को लेकर जैन समाज में लगातार तीसरे दिन तनाव की िस्थति बनी रही। आदिनाथ निलय पंचायत छोटा धड़ा नसियां में सोमवार देर रात दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के तत्वावधान में दिगम्बर जैन समाज की बैठक में पांच बिन्दुओं का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें प्रदीप पाटनी व संदीप बोहरा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। भविष्य में इन दोनों का सामाजिक बहिष्कार करने का भी ऐलान किया गया।

सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रमोद सोनी ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णयों में भविष्य में किसी भी प्रकार के आयोजनों में अलग-अलग इकाइयां कार्य नहीं करेंगी। एक ही इकाई संपूर्ण जिम्मा संभालेगी। इसी प्रकार जैन संतों के प्रवास कार्यक्रम आदि के लिए समाज की संपत्तियां नि:शुल्क उपलब्ध कराने तथा जैन संत की समाधि छतरी में करने के लिए कोई आपत्ति नहीं करेगा। इससे पूर्व बैठक में वक्ताओं ने विचार रखे। देर रात तक चली बैठक में उक्त प्रस्ताव पारित किए गए।

Recommended