मिनी सचिवालय के सामने से हटाई गुमटियां, नगर परिषद की ओर से चलाया अभियान

  • 3 months ago
प्रतापगढ़. मिनी सचिवालय के सामने अवैध रूप से रखी गई गुमटियों को हटाने के लिए सोमवार को नगर परिषद की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा गुमटियां हटाई गई। नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा ने बताया कि कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देश पर मिनी सचिवालय के सामने स्थित अवैध गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान गुमटी मालिकों को पहले समझाइश की गई, उसके बाद कुछ दुकानदार स्वयं ही गुमटियां हटाने के लिए तैयार हो गए। कुछ को नगर परिषद कर्मियों ने हटाने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ पहुंचे नगर परिषद के दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही गुमटी मालिको में अफरा-तफरी मच गई। आयुक्त नरसी मीणा ने बताया कि हाल ही में नवीन न्यायालय भवन का उद्घाटन होने के बाद यहां पर अवैध गुमटियों की बाढ़ आ गई थी। जिससे आवागमन में भी परेशानी हो रही थी। वहीं दुर्घटना का अंदेशा भी बढऩे लगा था। गुमटी संचालकों को भविष्य में गुमटियां नहीं लगाने की चेतावनी दी गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00You

Recommended