International level bus parking facility in Sarnath

  • 2 months ago
वाराणसी। सारनाथ में पुरावशेषों को देखने के लिए प्रवेश करते है चौखंडी स्तुप के सामने प्रो पुअर प्रोजेक्ट के तहत पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बस पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसमें उनके लिए यात्री शेल्टर सहित विभिन्न प्रकार की वैश्विक स्तर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसका लाभ देशी एवं विदेशी पर्यटक ले सकेंगे।
के. के. कंस्ट्रक्शन के मैनेजर ने बताया कि सारनाथ में चौखंडी स्तुप के सामने पहले नगर निगम का कूड़ा डंपिंग स्टेशन था। यहां पर लगभग 32 सौ वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस पार्किंग बना दिया गया है। बस पार्किंग में यात्री शेल्टर बनाया गया है। इसमें लेडिज व जेंट्स टॉयलेट, बैठने के लिए 14 स्टील के बेंच लगाए गए हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए विधुत बल्ब व पंखें भी लगाए हैं।
इसके साथ ही मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी बनाया गया है। पार्किंग में ही यात्रियों को बैठने के लिए पेड़ के नीचे पत्थर के बेंच लगाए गए हैं। बस पार्किंग में मजबूत कंक्रीट की फ्लोरिंग की गई है। पार्किंग के बाउंड्री वाल पर बुद्ध की विभिन्न मुद्राओं की तस्वीर की पेंटिंग की गई है। बाउंड्री से सटे किनारे किनारे आयरन पोस्ट लैम्प लगाया गया है। हरा भरा दिखने के लिए किनारे किनारे पेड़ पौधे लगाने के साथ बड़ी एरिया में घास लगाया गया है। पूरी पार्किंग में रोशनी के लिए 20 फीट ऊंचा लाइट मास्ट लगाया गया है। पार्किंग में बने इन्टरप्रेटेशन वाल पर एक तरफ स्टोन आर्ट वर्क किया गया वहीं दूसरी तरफ बुद्ध की अनेक पेंटिंग बनाई गई है। इन पेंटिंग से भी बौद्ध धर्म से संबंधित पर्यटक आकर्षित होंगे।

Category

🗞
News

Recommended