बीजेपी नेता और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में इकरा से सपा सांसद इकरा हसन की खुब तारीफ की। इकरा ने बीते दिनों शिक्षा पर भाषण दिया था जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा था। उनके इस अंदाज और भाषण की तारीफ करने से बीजेपी नेता भी अपने आप को रोक नहीं पाए। धर्मेंद्र प्रधान ने इकरा की तारीफ करते हुए कहा कि जब मन से बोल रही थीं तब ठीक बोल रही थीं लेकिन जब पार्टी वाली बात आती थी तो भ्रमित हो जाती थीं। आपको बता दें कि इकरा हसन ने शिक्षा को लेकर लोकसभा में भाषण दिया था जिसकी धर्मेंद्र प्रधान ने तारीफ की।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00A new member has come, Ikra Hussain.
00:02I have seen a lot of things in her social media in recent days.
00:06Today, I heard her speech, the speech of a respected member.
00:10I will take your permission and give a lagoon at the end.
00:13She spoke very well.
00:15I was thinking when she was speaking from her heart, she was speaking correctly.
00:18When the party thing used to come, I used to get a little confused.
00:21But she spoke well, congratulations to her.