• 4 months ago
अरावली पर्वत के पहाड़ों में भारी बारिश से रूपारेल नदी परवान पर है। वर्ष 2006 के बाद नदी तेज बह रही है। जयसमंद बांध में सोमवार सुबह 8 बजे तक साढ़े नौ फीट पानी आ चुका था। पानी की आवक जारी रहने से जल स्तर और बढ़ेगा। लोगों के अनुसार भरतपुर की ओर जाने वाले पानी को रोक कर जयसमंद में मोड़ दिया जाए तो संपूर्ण पूर्वी क्षेत्र के अलवर जिले को लाभ मिले। बाराबियर से बहने वाली रूपारेल अलवर, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, घाट गांव से भरतपुर की ओर जाती है। नटनी का बारा से निर्भयपुरा, चांद पहाड़ी, सारंगपुरा, मोहम्मतपुर, नावली, जाटोली, कल्याणपुर, सोहनपुर, रूपवास, महुआखुर्द, बांदीपुर, कैरवाड़ा, नैथला, जातपुर, खेड़ली सैयद होते हुए भरतपुर की ओर तेजी से बह रही है। कैरवाड़ा में भोमियाजी के, खेड़ली सैयद क्षेत्र में चामुंड माता के लोग दर्शनों को पहुंचे। रूपारेल नदी में पानी देख खुशी जताई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Look at this, the capacity of the Jai Sambandh to fill the entire pot is about 26 feet.
00:07The gauge that is visible in it, is only a few inches left in 10 feet of water.
00:15The crops that have been affected by the water on all sides,
00:20the walls that are built under the pots, their water has completely dried up.

Recommended