हाथ-सिर पर काली पट्टी बांधी, सड़कों पर उतरे आक्रोशित डॉक्टर

  • last month
जोधपुर. कोलकाता में पीजी डॉक्टर के बलात्कार व हत्याकांड मामले में आंदोलनरत रेजिडेंट डॉक्टर्स शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। हाथों और सिर पर काली पट्टी बांधे डॉक्टर्स ने सड़क पर पैदल मार्च निकाला। उन्होंने नारेबाजी करते हुए मृतका के लिए न्याय और सेंट्रल प्रोटेक्शन बिल की मांग रखी। रेजिडेंट डॉक्टर्स की इस हड़ताल को एक दिन का सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी समर्थन दिया है।
सुबह एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही एम्स के रजिडेंट डॉक्टर्स, सीनियर रेजिडेंट, अरिस्दा संगठन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रैली निकाली। एमजीएच से शुरू हुई यह रैली कलक्ट्रेट परिसर तक पहुंची। हाथों में तख्तियां लेते हुए नारेबाजी करते हुए डॉक्टर्स ने नारेबाजी की। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र चारण ने बताया कि सेंट्रल प्रोटेक्ट एक्ट और मृतक डॉक्टर को न्याय की मांग की गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Stop this torture, 1, 2, 3, 4, stop this torture, 1, 2, 3, 4, stop this torture.
00:09This won't do, this won't do, this won't do, this won't do.

Recommended