• last month
जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट में 14 हजार करोड़ से अधिक के हुए एमओयू

- उप मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए प्रक्रिया करेंगे सहज व सरल

अजमेर. उप मुख्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है। यदि कोई निवेश करने की योजना बनाए ताे उसके जेहन में राजस्थान का नाम आए। प्रदेश में औद्योगिक विकास की प्रक्रिया को सहज व सरल करेंगे। पुरानी सरकारों के एमओयू धरातल पर नहीं उतर पाए लेकिन इस बार उद्योग स्थापित भी होंगे व रोजगार भी मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी यहां फॉयसागर रोड िस्थत एक होटल में शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट 2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेर्स्टस मीट में मुख्य अतिथि के रूप में उद्यमियों को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर 14 हजार 26 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। भूमि, नीतिगत निर्णयों, विभिन्न अनापत्तियों सहित समस्त कार्य तत्काल किए जाने की बात कही।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We thought about how to increase industry, how to make Rajasthan an industrial hub, how to give employment opportunities to our youth.
00:13They thought about this in the very first year.
00:19We all know that the Rising Rajasthan Summit is about to take place.
00:27It is a very happy news.
00:29All of you who have come here today,
00:33just now my collector told me that here

Recommended