• 2 months ago
पोकरण रोड पर समाधि समिति के बने विश्राम गृह के आगे लगी अस्थायी दुकानों को हटाने की रविवार शाम को मेला प्रशासन ने कार्यवाही की। जेसीबी मशीन, भारी पुलिस जाब्ते के साथ उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल की उपस्थिति में अस्थाई दुकानों को विश्राम गृह से हटाकर सड़क को चौड़ी किया गया। गत कई दिनों से समाधि समिति के विश्राम गृह के आगे लगी दुकानों, हाथ ठेलों से सड़क पर यात्रियों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अन्य दुकानदारों में भी खलबली मच गई।

Category

🗞
News

Recommended