पोकरण कस्बे के जटावास में निर्माणाधीन एक मकान को सड़क की सीमा में अतिक्रमण मानते हुए नगरपालिका की टीम शनिवार को हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान महिला व उसके भतीजे ने खुद को आग लगाने की धमकी दी गई। काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद नगरपालिका की टीम बिना अतिक्रमण हटाए ही रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के जटावास में फलसूंड रोड बीएसएनएल कार्यालय से भवानीप्रोल जाने वाले मार्ग पर शांतिदेवी का एक मकान निर्माणाधीन है, जिसका नगरपालिका की ओर से पट्टा भी जारी किया हुआ है। जिस जगह मकान निर्माण चल रहा है, यहां सड़क की चौड़ाई कम हो रही है। ऐसे में पड़ौसियों की ओर से इसे अतिक्रमण बताकर शिकायत की जा रही थी। नगरपालिका की ओर से पट्टे के अनुसार सीमांकन किया गया। नगरपालिका के अधिकारी ने बताया कि पट्टे के अनुसार यहां मकान की उत्तर-दक्षिण भुजा पर तीन फीट व पूर्व-पश्चिम भुजा पर छह फीट अतिक्रमण किया गया है, जबकि मकान मालिक के अनुसार यहां केवल 9 इंच अधिक ही निर्माण बताया जा रहा है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I will never forgive you for this.
00:02You should not be forced.
00:04We will destroy you.
00:06We will not spare you.
00:08We will not leave you.
00:10We will not leave you.
00:12We will not leave you.
00:14This is how you are putting pressure on us.
00:16Let go of your hands.
00:18I have told you many times.
00:20In three days,
00:22in the next two days
00:24you will not be able to leave.
00:26I am telling you, we will not forgive you.