अपराध रोकने में थिंक टैंक के रूप में काम करें विवि: राज्यपाल

  • 12 days ago
जोधपुर. सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को यहां करवड़ स्थित आयुर्वेद विवि के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पुलिस विवि का संविधान पार्क बजट के अभाव में अटका हुआ था लेकिन अब बजट मिल गया है। ऐसे में संविधान पार्क को जल्द से जल्द बनाना चाहिए। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बन चुका है। पुलिस विवि में ही बाकी था। उन्होंने विश्वविद्यालय को अपराध रोके जाने के लिए ‘थिंक-टैंक’ के रूप में काम करने, अपराध विज्ञान से जुड़े विभिन्न अनुशासनों में उत्कृष्ट शोध और प्रभावी पुलिस शिक्षण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपराध विज्ञान के शिक्षण में नवाचार का भी यह विश्वविद्यालय देश-विदेश का बड़ा केन्द्र बनें।

Recommended