• 2 months ago

क्षेत्र के कालीपहाडी गांव स्थित देवनारायण मंदिर से सोमवार को 71 झंडा पद यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इस दौरान उनका कई जगह स्वागत किया गया।
देवनारायण मंदिर समिति अध्यक्ष अजय ङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज की ओर से चल रही ध्वज पदयात्रा में कामां, कोसी, परमान्दरा, बडोली, सुन्दरावली, पान्हौरी, डाबक, मोराका, बांदका, खखावली, पेन्डका, तिलकपुर, गुर्जर खोहरा, गोर पहाड़ी सहित उत्तरप्रदेश के पदयात्रियों का जत्था रविवार देर शाम कालीपहाड़ी देवनारायण मंदिर पर पहुंचा। जहां रात को विश्राम में देवनारायण भगवान का जागरण कर महिमा का बखान किया। सोमवार सुबह सभी यात्रियों का जलपान कराकर झंडा पूजन कर रवाना किया गया। डोरोली पहुंचने पर गुर्जर समाज के लोगों की ओर से दूध-जलेबी वितरित कर स्वागत किया। नारियल व भेंट देकर झंडा का पूजन किया गया। इस अवसर पर रामस्वरूप गुर्जर, वैध छोटेलाल, कुन्दन, बबलू, बने ङ्क्षसह, राधेश्याम, रामहेत, सियाराम, किलाण सहाय, नंदराम, गूजरमल आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00In the name of the father, the son, and the Holy Spirit, Amen.

Recommended