बाड़मेर शहर के शास्त्रीनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े एक दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। एक युवक स्कार्पियो वाहन के बोनट पर था और चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। बोनट पर लटका युवक इधर-उधर ये गिरा कि वो गिरा की स्थिति में और वाहन चालक वाहन भगाने में। गाड़ी दो किमी बाद जाकर सदर थाने में रुकी। जहां पर जमकर हंगामा हुआ। असल में एक विवाद के बाद यह घटना अकस्मात हुई। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर में सडक़ किनारे गाड़ी करने की बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। दोनों के बीच हुए गाली-गलौच के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। इतने में स्कॉर्पियों चालक रघु डऊकिया ने गाड़ी रवाना की तो उसे रोकने के लिए वीरेंद्रकुमार बोनट पर चढ़ गया। स्कॉर्पियों चालक ने करीब दो किमी गाड़ी को भगाया और सदर थाने पहुंच गया। पुलिस ने स्कॉर्पियों चालक रघु डऊकिया पुत्र हनुमानराम डऊकिया को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ हैं।
बोनट पर लटक रहा युवक, तेज रफ्तार से दौड़ स्कॉर्पियों शास्त्रीनगर में युवक स्कॉर्पियों के बोनट पर चढऩे के बाद चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे भगाया। गांधीनगर होते हुए तेज रफ्तार में स्कॉर्पियों सदर थाना पहुंच गई। इस बीच बोनट पर लटका युवक चिल्लाता रहा, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। बोनट पर लटके युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बोनट पर लटक रहा युवक, तेज रफ्तार से दौड़ स्कॉर्पियों शास्त्रीनगर में युवक स्कॉर्पियों के बोनट पर चढऩे के बाद चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे भगाया। गांधीनगर होते हुए तेज रफ्तार में स्कॉर्पियों सदर थाना पहुंच गई। इस बीच बोनट पर लटका युवक चिल्लाता रहा, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। बोनट पर लटके युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Category
🗞
News