• last month
असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व विजयादशमी स्वर्णनगरी जैसलमेर में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हजारों शहरवासियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में सायं ठीक 6.51 बजे दस सिरों वाले रावण के पुतले पर च्तीरज् चलाया गया और वह आतिशी नजारों व धमाकों के साथ जलना शुरू हुआ। बाद में बारी-बारी से कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। इस बार विजयादशमी पर पुतलों का दहन करीब 9 मिनट तक चला और उसके साथ ही आतिशबाजी होती रही। आकाश में रंगीन आतिशबाजी के फव्वारे और सितारे झिलमिलाते रहे। दर्शकों ने जमकर इन नजारों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00♪♪♪

Recommended