जैसलमेर के सदर पुलिस थाना में दर्ज हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को परिवार के लोग और ग्रामीण जिला अस्पताल के मोर्चरी के बाहर बैठे रहे और शव को उठाने से इनकार किया। हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। बुधवार रात तक शव मोर्चरी में ही था। गौरतलब है कि गत सोमवार को देर शाम उगमसिंह (35) पुत्र हरलाल सिंह, निवासी डेरियों की ढाणी का शव मिला था, जिस पर चोटों के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस ने भी माना कि उगमसिंह की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को उसी रात मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार दिन भर परिवारजनों ने शव नहीं उठाया और सदर थाना में मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया। बुधवार को मोर्चरी के बाहर जमा हुए ग्रामीणों के बीच जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी और पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित जैसलमेर विधायक के निजी सचिव दीपसिंह बडोड़ा गांव, वीरेंद्रसिंह रामगढ़, देरावरसिंह भाटी आदि पहुंचे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you for watching my video.
00:02Please subscribe to my channel.
00:04See you in the next video.
00:06Bye.