• last month
सवाईमाधोपुर. देवउठनी एकादशी पर मंगलवार को जिलेभर में सावों की धूम रही। इस मौके पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों में वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे। देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन,जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश आदि का शुभारंभ हो गया है। जिले में देवउठनी एकादशी पर तुलसी संग सालिग्राम विवाह भी हुए। वहीं लोगों ने व्रत व उपवास भी रखें। शाम को घर और दुकानों के प्रवेश द्वारों पर दीप जलाए गए। देवों को भोग लगाकर पूजा अर्चना कर देव उठाए।
आठ जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
बजरिया गौतम आश्रम में देवउठनी एकादशी पर श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि इसमें आठ जोड़े एक-दूसरे के हमसफर बने।
दिनभर सजती रही दूल्हे की गाडिय़ां
देवउठनी एकादशी पर सुबह से शाम तक बारात में ले जाने के लिए दूल्हे की कार को सजाते रहे। इस दौरान कार को डेकोरेशन पर सजाया खुबसूरत बनाया। इस दौरान बाजार में भी भीड़ रही।


Category

🗞
News

Recommended