कुंभलगढ़. स्थापत्य एवं संगीत कला प्रेमी महाराणा कुंभा के अजेय दुर्ग कुंभलगढ़ में 18 वे कुंभलगढ़ महोत्सव का रंगारंग आगाज रविवार को हुआ। राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने राजस्थान के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति कला की छठा बिखरी नजर आई। प्रताप सर्कल से समारोह स्थल तक ढोल नगाड़ों एवं विभिन्न संगीत वाद्य यंत्रों के साथ कला का प्रदर्शन किया। जिप्सी संगठन की तरफ से 50 जिप्सी भी शोभायात्रा में शामिल की गई। इस दौरान राजस्थानी कलाकार, स्थानीय होटल व्यवसायी, वन विभाग, पर्यटक, भारतीय पुरातत्व विभाग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। यात्रा प्रताप सर्कल से रवाना होकर हल्ला पोल, व्यू पॉइंट और मुख्य प्रवेश द्वारा रामपोल से पुष्प वर्षा के साथ प्रवेश कर दुर्ग स्थित गणेश मंदिर पहुंची। जहां पूजा अर्चना के बाद सभी अतिथि याज्ञवेदी चौक में पहुंचे।
Category
🗞
News