• last year
स्वर्णनगरी के मौसम में शीतऋतु की प्रभावी दस्तक अब होना शुरू हो गई है। दिनभर सर्द हवाओं के चलने से इस मौसम में पहली बार अधिकतम तापमान न्यूनतम स्तर पर आ रहा है। बुधवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 27.7 और न्यूनतम 15.2 डिग्री रिकॉर्ड किया जो मंगलवार को क्रमश: 28.2 व 14.6 डिग्री सै. रहा था। बुधवार की सुबह शहर के आकाश में काफी ज्यादा धुंध देखी गई और दृश्यता में काफी कमी आई। धुंध के साथ सर्द हवाओं का प्रवाह तेजी से होने की वजह से स्कूली बच्चों से लेकर अपने-अपने कार्यवश व प्रात:कालीन भ्रमण पर निकलने वाले लोगों ने रोजाना की तुलना में ज्यादा भारी गर्म कपड़े पहनना उचित समझा। इसके बाद दिन चढऩे के बाद आकाश तो साफ हो गया लेकिन ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशगवार बनाए रखा। शाम ढलने के साथ एक बार फिर सर्दी का अनुभव होने लगा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Beep. Beep.

Recommended