• 19 hours ago
कोटपूतली के कीरतपुरा की ढाणी बडियावाली में बोरवेल में गिरी बालिका चेतना की जिंदगी से जंग लड रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन भी कारगर नजर नहीं आ रहा। तीन वर्षीय बालिका गुरुवार को भी बोरवेल में फंसी रही। अब परिजनों का भी सब्र टूटने लगा है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगातार बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं। जुगाड़ तंत्र के सहारे शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन कारगर साबित नहीं हुआ तो प्रशासन ने पायलिंग मशीन से गहरा गड्ढा बनाकर रेेस्क्यू किया जा रहा है। दौसा जिले से आई मशीन से गुरुवार सुबह बोरवेल के समानान्तर खुदाई शुरू की गई, लेकिन कुछ देर बाद रोक दिया। जुगाड़ तंत्र के सहारे ही बालिका को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बालिका की जिंदगी कई घण्टे बाद भी बोरवेल में फंसी है।

Category

🗞
News

Recommended