अजमेर की लाइफ लाइन कचहरी रोड पर करीब पांच साल के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से डामरीकरण का कार्य शुरू हुआ। इससे दुकानदारों व आमजन को खासी राहत मिलेगी। एलिवेटेड रोड के निचले हिस्से की तमाम सड़कों स्टेशन रोड, पीआर मार्ग व गंज सर्कल तथा कचहरी रोड पुराने आयोग भवन तक डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने का लक्ष्य है। निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों के अनुसार सड़क को प्रथम लेयर में डीबीएन व दूसरे चरण में बिटुमिन कंकरीट के साथ करीब तीन इंच मोटी सड़क बनाई जानी है। प्रथम चरण में यह गांधी भवन से इंडिया मोटर सर्कल का काम किया जाएगा। इसके बाद इसे पुराने लोक सेवा आयोग तक बढ़ाया जाएगा।
Category
🗞
News