सीमांत जैसलमेर जिले के शहरी व कई ग्रामीण इलाकों में दो दिन पहले हुई मावठ ने मौसम को एकदम बदल कर रख दिया है। शीतलहर के चलने से लोगों का बेहाल हो गया और वे घरों में दुबके रहने को विवश हो गए। जैसलमेर बीती रात के मामले में प्रदेश भर पहले स्थान पर रहा, जब तापमान 6.6 डिग्री तक लुढक़ गया। रविवार को सुबह कोहरे के आगोश में सिमटे रहे शहर में दोपहर 12 बजे धूप की किरणें नसीब हुई, लेकिन इसके बावजूद शीतलहर के चलने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री रिकॉर्ड किया, जो इस सीजन का सबसे कम रहा। इस तरह से रविवार दिन सबसे सर्द साबित हुआ।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thanks for watching.