• 3 hours ago
स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों सर्दी के तीखे तेवर अब ढीले पड़े हैं। गुरुवार को तो पिछले 5 दिनों के मुकाबले दिन राहत से भरा निकला। तेज धूप के खिलने और सर्द हवाओं का प्रवाह थमने के कारण लोग भी खिले-खिले नजर आए। बड़े-बुजुर्गों ने भी घरों के खुले अहातों व छतों आदि पर बैठ कर सर्दी की धूप का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री के स्तर तक पहुंच गया, जो पिछले 5 दिन में सबसे ज्यादा रहा। हालांकि रात में पारा गिरा और यह 6.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। दिन में शहर का आकाश साफ रहा। अलसुबह भी कोहरा नहीं होने से स्कूली बच्चों व अन्य कामगारों को काफी हद तक धूजणी से रियायत मिल गई। सुबह 10 बजे के बाद तो शीतकाल का असर बहुत मंदा पड़ गया।

Category

🗞
News

Recommended