• 2 days ago
प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान होना था लेकिन अमृत स्नान से ठीक पहले ही संगम तट पर भगदड़ मच गई । बताया जा रहा है कि भीड़ बहुत ज्यादा होने की वजह से ये भगदड़ मच गई । हालांकि प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई और तुरंत ही मोर्चा संभालते हुए घायल लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से मेला क्षेत्र में ही बने अस्पताल में पहुंचाया और हादसे पर काबू पा लिया । श्रद्धालु सुरेश कुमार ने बताया कि हमारे साथ आने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे अस्पताल लाया गया है। अस्पताल में उसका अच्छा इलाज किया जा रहा है। कर्नाटक से आने वाली श्रद्धालु सरोजनी ने कहा कि हम नौ लोग आए थे । भीड़ के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और हमारे दो-तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#MAHAKUMBH, #PRAYAGRAJ #STAMPEDE

Category

🗞
News
Transcript
01:00We have come from Karnataka. We were 60 people. We came in two buses.
01:09Everyone was coming towards us. Everything was fine. Suddenly, there was a crowd.
01:15It was 118 style. Suddenly, it was like this.
01:22Everyone was coming towards us. We couldn't save anyone.
01:29If it was like this, we wouldn't have come.
01:32We came as a group of 9 people.
01:35There were 3-4 people. 2-3 people were injured.
01:39There was a huge crowd. Everyone was coming towards us.
01:43We couldn't breathe. People were falling down.
01:48One of my colleagues fell ill. We have come to get him treated.
01:52He is being treated well.

Recommended