• last week
सवाईमाधोपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कोटा विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर शहीद कैप्टन रिपुदमनसिंह महाविद्यालय के गेट पर एवं कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया।
छात्र-छात्राओं ने कोटा विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ पीजी कॉलेज के गेट के सामने एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन खत्म होने के बाद कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता पिन्टू सिंह ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय में हाल ही में आए द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट में गड़बड़ी देखने को मिली है। कई विद्यार्थियों के परिणाम में उनको अनुपस्थित बता दिया है, जबकि उन्होंने परीक्षा दी है। कई छात्रों के रिजल्ट में फेल ओर बेक दिखा दिया है। कोटा विश्वविद्यालय परीक्षाओं में बीएससी फस्र्ट सेमेस्टर में कुछ विद्यार्थियों को 19 नम्बर आने पर फेल कर दिया है, जबकि 18 नम्बर आने पर पास कर दिया है। कुछ विद्यार्थियों के बैक लगा दी है। परीक्षक उत्तर पुस्तिका को ठीक मूल्यांकन नहीं किया है। परीक्षा में घोर लापरवाही से सभी विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। इस मौके पर रवि गुर्जर, मीनाक्षी शर्मा, कशिश जैन, विकास सैनी, राहुल, देवेंद्र गुर्जर, अभिषेक, समय मीणा, ज्योति गुर्जर,तनु सैन सहित कई मौजूद थे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We demand our rights from everyone.
00:07We demand our rights from everyone.
00:14We demand our rights from everyone.
00:19We demand our rights from everyone.
00:24We demand our rights from everyone.
00:29We demand our rights from everyone.
00:34We demand our rights from everyone.

Recommended