दिल्ली - दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने तालकटोरा स्टेडियम में साइकिल चलाकर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने इस मौके पर फिट इंडिया कैंपेन के तहत फाइट अगेंस्ट ओबेसिटी को लेकर के तमाम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर चिंता जताई है और लोगों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा साइकलिंग करें और फिट रहें। ओबेसिटी से बचने का तरीका है कि लोग साइकलिंग करें उन्होंने यह भी कहा कि लोग खाने में तेल को कम इस्तेमाल करें और फिट रहें।
#MANSUKHMANDAVIYA #FITINDIA #PMMODI
#MANSUKHMANDAVIYA #FITINDIA #PMMODI
Category
🗞
News