वाराणसी, उत्तर प्रदेश: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच से पहले काशी में लोगों ने घाटों पर रंगोली बनाई, गंगा आरती की और दूध चढ़ाकर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई। माहौल उत्साह और उमंग से भरा हुआ नजर आया। इसी कड़ी में रंगोली कलाकार चांदनी विश्वकर्मा ने कहा कि बड़े उत्साह के साथ मैंने बनारस के सबसे प्रसिद्ध घाटों में से एक गाय घाट पर एक भव्य रंगोली बनाई ताकि टीम इंडिया का उत्साहवर्धन किया जा सके और उनकी सफलता की कामना की जा सके। हमें पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया ट्रॉफी घर लाने में कामयाब होगी।
#teamindia #india #indvsaus #semifinals #iccchampionstrophy #australia #cricket #sports #indiancricketteam #rohitsharma #viratkohli #indiawins
#teamindia #india #indvsaus #semifinals #iccchampionstrophy #australia #cricket #sports #indiancricketteam #rohitsharma #viratkohli #indiawins
Category
🥇
Sports