मुंबई ( महाराष्ट्र ) – आज दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इसको लेकर मुंबई में भी दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रह है। मुंबई में क्रिकेट फैंस का कहना है कि भारत के पास एक मौका है 2023 विश्वकप के फाइनल में हुई हार का बदला लेने का। हमारी टीम अच्छे फॉर्म में है। दर्शकों ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी पर कहा कि उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए। वो हमारी टीम के कैप्टन हैं ।
#CRICKET #MUMBAI #ICC #CHAMPIONSTROPHY #INDIA #AUSTRALIA
#CRICKET #MUMBAI #ICC #CHAMPIONSTROPHY #INDIA #AUSTRALIA
Category
🥇
Sports