Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/9/2025
सवाईमाधोपुर. चैत्र माह में ही गर्मी रंग दिखाने लगी है। तेज धूप व गर्म हवाओं से अब गर्मी परवान चढऩे लगी है। वहीं लू के थपेड़े में लोगों को झुलसाने लगे है। धूप में तेजी के चलते अब धीरे-धीरे गर्मी कहर बरपा रही है। हालात यह है कि अभी लोगों को मई-जून जैसे गर्मी महसूस होने लगी है।
जिले में सोमवार सुबह से ही धूप में तेजी बनी रही। दिन चढऩे के साथ ही गर्म हवाओं ने लोगों को झकझोर दिया। ऐसे में दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे। जिले में अभी से मौसम का मिजाज गर्म होने लगा है। ऐसे में सुबह से शाम तक तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया।
42 डिग्री पहुंचा पारा
गर्मी के तीखे तेवर होने के साथ ही अब दिन व रात का तापमान भी बढऩे लगा है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
तीखी गर्मी के साथ शुरू हुई होगी लू
मौसम विभाग के अनुसार अब तीखी गर्मी के साथ लू का दौर शुरू होगा। तेज गर्मी के चलते जिला मुख्यालय पर हम्मीर ब्रिज, कोटा-लालसोट हाइवे सहित कई कॉलोनियों में दिन में सडक़ें सूनी रही। जरूरत होने पर ही लोग घर से बाहर निकले। तेज धूप और चढ़ते पारे ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।
अप्रैल में जून जैसी गर्मी
जिले का मौसम पिछले एक सप्ताह में तेजी से बदला है। तेज धूप और लगातार बढ़ता तापमान अप्रेल के पहले सप्ताह में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास करा रहा है। जिला मुख्यालय पर सुबह से ही धूप खिली रही और जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे तेज धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया।

Category

🗞
News
Transcript
00:001.
00:023.
00:062.
00:133.
00:16tau
00:163.
00:173.
00:184.
00:225.
00:246.
00:267.
00:278.

Recommended