Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
प्रतापगढ़. सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत जाखम रेंज में सोमवार रात को वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध सागवान की लकडिय़ां, कटिंग मशीनें और अन्य उपकरण जब्त किए। वन अपराध में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए वन विभाग की ओर से तलाश की जा रही है। हाल ही एक वर्ष में वन विभाग की यह बड़ी कार्रवाई की है।
उपवन संरक्षक वन्यजीव चित्तौडग़ढ़ राहुल झांझडिया, सहायक वन संरक्षक राममोहन मीणा के निर्देशन में इन दिनों सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में गश्त की जा रही है। जिसमें अवैध गतिविधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसके तहत जाखम के रेंजर सोमेश्वर त्रिवेदी और गश्ती दल की ओर से सोमवार रात को वन्यजीवों एवं वनों की सुरक्षा के लिए गश्त की जा रही थी। इस दौरान गश्तीदल रामेर तालाब पहुंचे। मुखबिर की सूचना पर जहां लक्ष्मण पुत्र गल्ला मीणा के घर पर दबिश की। दबिश के दौरान घर पर एक कटर मशीन, ग्लेनडर मशीन, खैराद मशीन चालू अवस्था में पाए गए। उसे पकड़ा गया। इस दौरान यहां पर सागवान की अलग-अलग साइजों में १५० नग पाए गए। इस दौरान पूछताछ में उक्त सागवान की लकडिय़ां नाथू पुत्र वालीया मीणा माण्डकला पुलिस थाना धरिभावाद ने वन क्षेत्रों से चोरी छिपे काटकर लाना बताया। इसकी भनक लगते ही वह भाग गया। उक्त पूरे वन अपराध की कार्यवाई की गई। वन विभाग ने समस्त सागवान की लकडिय़ां एवं समस्त मशीनों को जब्त किया गया। वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त मशीनों और लकडिय़ों को वन विभाग ने कब्जे में लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। यह कार्रवाई रेंजर सोमेश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में की गई। टीम में इस्माइल मोहम्मद वनपाल, रमणलाल सहायक वनपाल, रमेश मीणा, कमलेश, महीपाल, गौरवपाल और प्रतीक वनरक्षक मौजूद थे।

मौके से जब्त सामग्री
मौके से वन विभाग ने सामग्री जब्त की है। जिसमें 150 नग सागवान लकड़ी, एक कटर मशीन, एक ग्लाइंडर मशीन, एक खैराद मशीन शामिल है। इसके साथ ही अन्य छोटे-मोटे औजार भी मौके से मिले है।

Category

🗞
News

Recommended