मलारना डूंगर.अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ पुलिस ने ब?ी कार्रवाई की है। शनिवार दोपहर पुलिस ने खेतों में होकर निकल रहे बजरी से भरी आठ ट्रैक्टर.ट्रॉली जब्त की है। जब्तशुदा ट्रैक्टर.ट्रॉली थाने में ख?ी कर चालक व मालिकों के खिलाफ बजरी चोरी करने तथा एमएमआरडी एक्ट के तहत प्रथमिकी दर्ज की है।
सडक़ पर पुलिस की सख्तीए खेतों को बनाया रास्ता
जिले में बजरी खनन व परिवहन पर रोक है। ऐसे में एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस सख्त है। स?क मार्गो पर पुलिस चेक पोस्ट से बचने के लिए बजरी माफिया खाली खेतों में होकर वाहन निकाल रहे हैं। शनिवार को भी बजरी से भरी दर्जनों ट्रैक्टर.ट्रॉली काले माल में खेतों के रास्ते निकालने का प्रयास किया गयाए लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने बिना देर किए घेराबंदी कर नहर के पास आठ ट्रैक्टर.ट्रॉली जब्त कर ली। इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ खेतों में बजरी खाली कर ट्रैक्टर.ट्रॉली भगा ले गए।
किसानों का हुआ नुकसान
पुलिस कार्रवाई के दौरान खेतों में बजरी खाली कर ट्रैक्टर.ट्रॉली भगाने से कई किसानों को नुकसान भी हुआ है। कुछ के तारबंदी के जाल और सीमेंट के पिलर टूट गए। खेतों में बजरी के ढेर भी लगे हैं।
इनका कहना है
अवैध रूप से बजरी परिवहन करते आठ ट्रैक्टर.ट्रॉली जब्त की है। मामला दर्ज कर लिया। खाली खेतों में होकर निकलने का प्रयास किया। सफल नहीं हुए।
जितेंद्र कुमार सोलंकी, थानाधिकारी, मलारना डूंगर
सडक़ पर पुलिस की सख्तीए खेतों को बनाया रास्ता
जिले में बजरी खनन व परिवहन पर रोक है। ऐसे में एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस सख्त है। स?क मार्गो पर पुलिस चेक पोस्ट से बचने के लिए बजरी माफिया खाली खेतों में होकर वाहन निकाल रहे हैं। शनिवार को भी बजरी से भरी दर्जनों ट्रैक्टर.ट्रॉली काले माल में खेतों के रास्ते निकालने का प्रयास किया गयाए लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने बिना देर किए घेराबंदी कर नहर के पास आठ ट्रैक्टर.ट्रॉली जब्त कर ली। इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ खेतों में बजरी खाली कर ट्रैक्टर.ट्रॉली भगा ले गए।
किसानों का हुआ नुकसान
पुलिस कार्रवाई के दौरान खेतों में बजरी खाली कर ट्रैक्टर.ट्रॉली भगाने से कई किसानों को नुकसान भी हुआ है। कुछ के तारबंदी के जाल और सीमेंट के पिलर टूट गए। खेतों में बजरी के ढेर भी लगे हैं।
इनका कहना है
अवैध रूप से बजरी परिवहन करते आठ ट्रैक्टर.ट्रॉली जब्त की है। मामला दर्ज कर लिया। खाली खेतों में होकर निकलने का प्रयास किया। सफल नहीं हुए।
जितेंद्र कुमार सोलंकी, थानाधिकारी, मलारना डूंगर
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I