• 8 years ago
biznor boyfriend caught in married girlfriend home in Uttar pradesh


बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है की मुरादाबाद के छजलेट क्षेत्र के गांव फूलपुर मिठनपुर का रहने वाला मनजीत सिंह मीनाक्षी नाम की लड़की से कई वर्षो से प्यार करता था। मीनाक्षी की शादी 2 साल पहले बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के अकबरपुर आवला गांव में कपिल नाम के युवक के साथ हुई थी। उधर कपिल हरिद्वार एक फैक्ट्री में काम करता है। मीनाक्षी की शादी के बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग जारी रहा और मौका देखकर वो दोनों एक दूसरे से मिलते थे। मनजीत मीनाक्षी की शादी होने के बाद से आए दिन रात में मीनाक्षी के घर पर आता था। उधर गांव वालों को इस तरह से मंजीत का मिलना जुलना पसंद नही था।

Category

🗞
News

Recommended