In the name of cultural program in Kannauj district, the entire extent of obscenity has been exceeded.
कन्नौज। कन्नौज जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता की सारी हद पार कर दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर ऐसा देखने में आया है कि महिला अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कराया गया और कार्यक्रम में बार बालाओं से जमकर अश्लील ठुमके लगवाए गए। कन्नौज जिला प्रशासन के लिए शर्मिंदगी इसलिए और बढ़ गई क्योंकि इस फूहड़ता वाले डांस कार्यक्रम का फीता महिला पुलिस और प्रशासनिक महिला अधिकारियों ने काटा। मामला 30 नवंबर का है, यहां नए साल के आगाज में तिर्वा की नगर पंचायत अध्यक्षा मीरा गुप्ता द्वारा खुद के सम्मान में जिस सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित कराया गया था, उस कार्यक्रम में बार बालाओं ने जैसे ही अश्लील ठुमके लगाने शुरु किए, उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की मान-मर्यादा तार-तार हो गई। बार बालाएं जितनी तेज अश्लील ठुमके लगा रही थीं, उससे कहीं ज्यादा इसकी हौसला अफजाई हो रही थी।
कन्नौज। कन्नौज जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता की सारी हद पार कर दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर ऐसा देखने में आया है कि महिला अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कराया गया और कार्यक्रम में बार बालाओं से जमकर अश्लील ठुमके लगवाए गए। कन्नौज जिला प्रशासन के लिए शर्मिंदगी इसलिए और बढ़ गई क्योंकि इस फूहड़ता वाले डांस कार्यक्रम का फीता महिला पुलिस और प्रशासनिक महिला अधिकारियों ने काटा। मामला 30 नवंबर का है, यहां नए साल के आगाज में तिर्वा की नगर पंचायत अध्यक्षा मीरा गुप्ता द्वारा खुद के सम्मान में जिस सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित कराया गया था, उस कार्यक्रम में बार बालाओं ने जैसे ही अश्लील ठुमके लगाने शुरु किए, उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की मान-मर्यादा तार-तार हो गई। बार बालाएं जितनी तेज अश्लील ठुमके लगा रही थीं, उससे कहीं ज्यादा इसकी हौसला अफजाई हो रही थी।
Category
🗞
NewsRecommended
मेरठ: 70 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया DIOS कार्यालय का बाबू
Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी
महेश जयंती पर हुए कई आयोजन: सुबह की शिव मंदिरों में पूजा और अभिषेक, शहर में निकाली शोभायात्रा
Patrika