• 7 years ago
farrukhabad wife killed her CRPF jawan husband

फर्रूखाबाद पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक जवान की पत्नी को उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी और जवान की रिवॉल्वर से ही उसको मौत के घाट उतार दिया।
सीआरपीएफ के जवान दिनेश कुमार को रिवाल्वर से गोली मारी गई थी और बाद में बिजली के तार से गला घोट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के परिवार ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 75 बटालियन श्रीनगर में तैनात 34 वर्षीय दिनेश कुमार 6 जून को 15 दिन की छुट्टी लेकर घर भगुआ नगला 7 जून की रात करीब 1 बजे पहुंचा। रमा ने अपने मोबाइल से 8 जून को दोपहर सास को जानकारी दी कि दिनेश 15 दिन की छुट्टी पर घर के लिए निकल आए हैं लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचे। जबकि दिनेश ने अपने बड़े भाई रमेश चंद्र के फोन पर 7 जनवरी की रात 1 बजे संपर्क किया था। इसके बाद से ही दिनेश का मोबाइल फोन बंद हो गया। रमेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में संभावना व्यक्त कि कि मेरे भाई दिनेश की हत्या उसकी पत्नी रमा व साले राहुल ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर की है।

Category

🗞
News

Recommended