• 5 years ago
daughters-of-bus-driver-tops-up-board-10th-and-12th-exam-in-shamli

शामली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। शामली के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हाईस्कूल में नेहा विश्वकर्मा 94% और इंटरमीडिएट में खुशी विश्वकर्मा ने 90.4% अंक हासिल करते हुए जनपद टॉप किया है। वहीं, खुशी 2 वर्ष पहले वर्ष 2017 में इस स्कूल से ही 91 प्रतिशत से हाईस्कूल टॉप कर चुकी हैं। खुशी और नेहा दोनों सगी बहने हैं। दोनों के पिता एक प्राइवेट स्कूल में बस ड्राइवर हैं।
दोनों बहनों ने जनपद में किया टॉप खुशी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 452 अंक प्राप्त करते हुए 90.4% के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, हाईस्कूल में खुशी विश्वकर्मा की छोटी बहन नेहा विश्वकर्मा ने 600 में से 464 अंक प्राप्त कर 94% अंक के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बेटियों की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है।

Category

🗞
News

Recommended