• 6 years ago
mistakes in bsc results of dr bhimrao ambedkar university agra

आगरा। डॉ. भीमराब आंबेडकर विश्वविद्यालय एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार चर्चा का कारण बीएससी के छात्रों को 50 में से 67, 68 और 70 नंबर देना का है। ऑनलाइन रिज़ल्ट की फोटो वायरल होने पर यह खुलासा हुआ है। विवि प्रशासन ने 15 जून तक रिजल्‍ट घोषित करने का दावा किया था, जिसके बाद विलम्‍ब होने पर विवि प्रशासन ने हड़बड़ी में आधे अधूरे रिजल्‍ट घोषित कर दिए है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने 2018 का रिजल्ट 15 जून तक घोषित करने का दावा किया था, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं हो सका है। बीएससी अनिवार्य विषय ​फिजिकल एजूकेशन में छात्रों को पूर्णांक 50 में से 50 से ज्यादा अंक दे दिए गए हैं। किसी को 68, तो किसी को 67 अंक दे दिए गए हैं। ऐसा तब हुआ है, जब मार्कशीट की गड़बड़ी समाप्त करने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए अलग से टीमें लगाई गई हैं और कई बार मार्कशीट की जांच भी कराई गई।मार्कशीट में पूर्णांक से ज्यादा प्राप्तांक देने का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Category

🗞
News

Recommended