• 5 years ago
Morning prayer is a wonderful way to start the day with positiveness and energy. Also it is good to seek God's blessings before starting your day. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will explain the importance of Morning Prayer. Watch the video to know more.

ईश्वर से अपने दिल की बात कहना ही प्रार्थना है. इससे व्यक्ति अपने या दूसरों की इच्छापूर्ति का प्रयास करता है. वैसे, तंत्र, मंत्र, ध्यान और जाप भी प्रार्थना का ही एक रूप है. प्रार्थना छोटे स्तर पर काम करती है और इसकी वजह से प्रकृति में आपके अनुरूप बदलाव आते हैं . हम अपनी मेहनत और दिमाग से काबिल तो बन जाते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ मौकों पर हमारी काबिलियत भी हमारे काम नहीं आ पाती और इंसान की फितरत ही ऐसी है कि बुरे दौर में ही उसे ईश्वर की याद आती है. आइये आज आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं कि ऐसे ही बुरे दौर से बचने के लिये हमे सुबह सवेरे उठकर किस प्रकार की प्रर्थना करनी चाहिए....

#MorningPrayer

Recommended