• 6 years ago
Baba Saved by police from Mob in Balaghat MP

आस्था के नाम पर आए दिन बाबाओं के पाखंड देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में बालाघाट के हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंडासिवनी में एक मामला सामने आया है। यहां एक बाबा की कथित तौर पर पोल खुलने के बाद लोग बाबा की जान लेने पर आमादा हो गए और पथराव कर डाला। मौके पर कई थानों की पुलिस और अतिरिक्त जाब्ता तैनात करना पड़ा है।


दावा झूठा निकलने पर पथराव

दरअसल, यह दावा किया गया था कि कबीर पंथ के सुबोध दास उर्फ मंगलदास बाबा 10.15 मिनट पर शरीर से प्राण त्याग देंगे, जिसके चलते गांव में हजारों भक्तों की भीड़ लग गई और काफी देर तक बाबा का दावा सच न होने पर यहां जमा भीड़ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कई घंटों तक बाबा सुबोधदास और उनके सेवकों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

25 जून को छोड़ने वाले थे शरीर

Category

🗞
News

Recommended