• 2 months ago
धरियावद. क्षेत्र के काश्तकारों की उम्मीद व संभाग का सबसे ऊंचा एवं जिले का जाखम बांध बुधवार दोपहर को छलक पड़ा। बुधवार को 31 मीटर भराव क्षमता वाला जाखम बांध ओवर फ्लो होकर बांध पर दोपहर तक 5 सेमी की चादर चलने लगी है। वहीं 2 साल बाद जाखम बांध के छलकने की सूचना मिलते ही धरियावद क्षेत्र के किसानों काश्तकारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जाखम जल परियोजना सिंचाई धरियावद के अधिशाषी अभियंता चंद्रप्रकाश मेघवाल के साथ अधिकारी की टीम जाखम बांध पहुंची। जहां उन्होंने बांध की विधिवत पूजा कर निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अभियंता नीरज कुमार मीणा के साथ कनिष्ठ अभियंता निखिल कुमार दवे, यशप्रतापसिंह राणावत, सोहन मीणा, अक्षय जनवा आदि मौजूद थे। इधर जाखम जल संसाधन परियोजना के अधिशासी अभियंता मेघवाल ने एक आमजन के लिए चेतावनी जारी की है। जिसमें भारी वर्षा की चेतावनी एवं बांध में लगातार पानी की आवक के मध्य नजर बांध में किसी भी समय अत्यधिक पानी आने की संभावना के चलते बांध के नीचे डाउन स्ट्रीम में जाखम नदी बहाव क्षेत्र यहां आस-पास किसी प्रकार की कोई भी गतिविधि नहीं करने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण एवम मॉनिटरिंग की बात कही।

Category

🗞
News

Recommended