जिला कलक्टर संदेश नायक और सभापति पायल सैनी ने किया गौशालाओ का निरीक्षण

  • 4 years ago
चूरू. देश जब कोरोना जैसे संक्रमण से जीतने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड रहा है। वही देश व्यापी लाॅकडाउन के चलते जहां जरूरतमंद आम आदमी तक को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड रहा है वही ऐसे समय में जिले के संवेदनशील जिला कलक्टर एवं शहरी सरकार की मुखिया सभापति पायल सैनी असहाय एवं जरूरतमंद आम आदमी को दो वक्त की रोटी विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से नियमित पहुंचा कर पीडित मानवता की सेवा का कार्य बखूबी कर रहे है। इसी कडी में जिला कलक्टर संदेश नायक व नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने मंगलवार की शाम शहर की हनुमानगढी स्थित गौशाला एवं तारानगर रोड़ पर बनी नन्दी शाला का न केवल निरीक्षण किया बल्कि गौशाला संचालकों से मूक पशुओं के लिए की जा रही चारे पानी की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली और संचालकों की मांग पर उन्हे इन मूक पशुओं के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर संदेश नायक एवं सभापति पायल सैनी ने भामाशाह एवं बालाण परिवार की ओर से दोनो गौशालाओं में गायो को हरा चारा डाला एवं गुड खिलाया। इससे पहले जिला कलेक्टर ने मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से दी गई राहत सामग्री को रवाना किया उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का यह कार्य काबिले तारीफ है शहर और देहात लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी

Recommended